फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और सट्टा माफिया के बेटे के बीच मुठभेड़ हुई। एफएस विश्वविद्यालय के समीप नहर पटरी पर हुई इस मुठभेड़ में आरोपी समीर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया है।रुकनपुरा निवासी शकील मास्टर का बेटा समीर एक सप्ताह से फरार चल रहा था। सीओ ने यह जानकारी दी।