सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नदी का पानी ज्ञानकोल कटान स्थल से ऊपर आ गया है। इससे कटान स्थिर हो गया है। सिंचाई विभाग ड्रोन कैमरे से बगहा से कोलखास तक ढाई किलोमीटर लंबे क्षेत्र की निगरानी कर रहा है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुधांशु सिंह और उनकी टीम कटान रोकने में जुटी है। टीम ने कटान के जद में आए बंशी यादव के मकान की नींव के पास विशेष उपाय किए।