सेवरही विकास खंड के भगवानपुर गांव में अनपूर्णा भवन निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने तमकुहीराज तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और तहसीलदार सुनील कुमार सिंह को शिकायती पत्र सौंपा है। ग्राम पंचायत के सदस्यों का कहना है कि प्रधान ने बिना किसी बैठक के फर्जी प्रस्ताव तैयार कर दिया। उन्हें न तो बैठक की जानकारी दी गई और न ही प्रस्ताव की।