कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के चंडिका नगर में गुरुवार रात 9:40 मिनट पर दो युवकों में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। शिकायत करने चौकी पहुँचे एक युवक की उंगली विवाद कर रहे युवक ने दांत से काट ली जो पंजे से अलग हो गई। इस घटना की जानकारी घायल युवक आज शुक्रवार दोपहर 1 बजे दी गई।