Jharia Cum Jorapokhar Cum Sindri, Dhanbad | Aug 28, 2025
झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौरा बाई क्वाटर घाट में करमा पूजा के लिए दामोदर नदी में नहाने गई पांच युवती जिस में दो नाबालिक युवती डूब गईं। स्थानीय मछुआरों ने तीन युवती को बचा लिया, लेकिन मानी कुमारी (14 साल) और संध्या कुमारी (11 साल) तेज पानी के धार में बह गईं। मानी कुमारी का शव मोहलबनी घाट से बरामद कर लिया गया, जबकि संध्या कुमारी का खोज जारी है