घटना बिहरा थाना के बिहरा गांव का है। जहां चापाकल पर पानी भरने के विवाद मे जख़्मी गुलाब की अपने ही चचेरे भाई राजा से विवाद हो गया।उसी विवाद के दौरान चूल्हा पर खोलते तेल के कड़ाही में भाई राजा ने अपनी ही चचेरी बहन के मुंह को ख़ौलते तेल में डाल दिया।जिससे वह गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसका चिकित्सकों द्वारा इलाज हो रहा है।