ग्राम पंचायत अगलगांव एवं मोयदा में सचिव की नियुक्ति की जाये जनसुनवाई में ग्राम पंचायत अगलगांव एवं मोयदा के सरपंचो उपस्थित होकर आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत अगलगांव तथा मोयदा में सचिव का पद रिक्त होने से ग्रामीणो को पंचायत द्वारा मिलने वाली मूलभुत सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है।