बरियारपुर थाना क्षेत्र के चकरवा धुंस पंसरही के रहने वाले लल्लन जो बीते 10 दिन से घर से लापता थे। वही परिजन लगातार उनकी तलाश में थे । मंगलवार की सुबह 7:00 बिशनपुर खुर्द गांव के पास कांची नाले में उनका शव दिखा। तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जहां उनकी पहचान कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेज दिया।