फरियादी अनुपम अग्निहोत्रि निवासी पाठक वार्ड थेन में शिकायत में बताया था,जे.पी.पाठक के घर के सामने स्ट्रीट लाईट के नीचे विशेष वंशकार, विवेक वंशकार,नितिन बर्मन द्वारा चाकू एंव कटर से सात-आठ बार घायल कर आदित्य उर्फ ढोलू मिश्रा की हत्या कर दी है जो प्रार्थी कि रिपोर्ट पर मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।रंगनाथ नगर थाना प्रभारी ने बुधवार दोपहर 2 बजे बताया