उदयपुर जिले के नवानिया सहित कई गांवो में शुक्रवार शाम 6 बजे तक भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। गुर्जर समाज सम्पूर्ण मेवाड़ की तरफ से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। नवानिया से वाहन शोभायात्रा का शुभारंभ होकर मावली में समापन हुआ। नवानिया में भगवान देवनारायण मंदिर में विधायक उदयलाल डांगी ने पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया।