कोटा रोड गुरूद्वारे के पास रोड खडी एक कार का ट्रॉफिक पुलिस द्वारा सोमवार को ऑनलाइन चालान बना दिया। ट्रॉफिक पुलिस के जवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रोड पर खडी रहने वाली गाडियों का चालान काटा जा रहा है। ट्रॉफिक पुलिस वाले गाडी को उठाकर ले जाने लगे तो कार मालिक द्वारा समझाईश करने पर कार को तो नहीं ले गए, लेकिन ऑनलाइन चालान काट गए।