महेशपुर प्रखंड के अर्जुनदाहा पंचायत के पहाड़िया टोला की कीचड़ नुमा सड़क से परेशान ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क का मरम्मत किया। वही ग्रामीण सोनिया देहरी, महादेव देहरी, सिंधु देहरी, राजू देहरी, सुरेश देहरी रंजीत देहरी, विजय देहरी सहित अन्य ने बुधवार 10 बजे करीब जानकारी देते हुए बताया कि जब सिस्टम के जिम्मेदार लोगों ने हमारी समस्याओं को नहीं सुनी.