मीडिया सेल से शनिवार 11:00 मिली जानकारी अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिण में चेकिंग के दौरान एक ढाबे में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले दुकान संचालक भोपाल सिंह पुत्र गंगा सिंह,निवासी पवन विहार कॉलोनी बिण पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया अभियुक्त के ढाबे से 22 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।