शाहजहांपुर। गर्रा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 148.800 मीटर से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। सिंचाई विभाग की सुबह 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार जलस्तर 149.100 मीटर पर दर्ज किया गया, जो कल की तुलना में लगभग 10 सेंटीमीटर कम है। हालांकि कमी के बावजूद नदी अब भी खतरे के निशान से ऊपर है और बाढ़ का कहर जारी है...