मनोहर थाना कस्बे के बीनागंज रोड पर निर्माणाधीन मकान मैं मजदूरी का काम कर रहे 48 वर्षीय युवक की लगभग 25 ऊंचाई से गिरने से मौत हुई। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि कस्बे के साहु समाज मंदिर के समीप मकान का कार्य चल रहा था।छत पर सेंटिन लगाते समय अचानक किशनपुरिया निवासी शंभू दयाल मीणा मजदूरी का कार्य कर रहा था वह गिर गया।पुलिस ने पत्नी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।