रविवार शाम 5:00 बजे मुख्यालय के लिंक रोड में सातू,आठू पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने मां गोरा और भोले बाबा की पूजा आराधना कर अखंड सौभाग्य की कामना की भादो मास की पंचमी से शुरू होने वाला यह पर्व अष्टमी में गौरा महेश्वर पूजन के बाद समाप्त होता है इस दौरान महिलाएं गोरा महेश्वर भगवान की पूजा कर सुख,समृद्धि व अखंड सौभाग्य की कामना करती है।