शिवपुरी जिले के सिरसौद सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में महिलाओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ हरतालिका तीज का कठोर व्रत किया। इस व्रत के दौरान महिलाओं ने 24 घंटे तक निर्जला उपवास रखा न तो जल ग्रहण किया और न ही भोजन। पूरी रात जागरण करने के बाद बुधवार सुबह करीब 5 बजे महिलाओं ने हरतालिका देवी की पूजा-अर्चना कर महुअर नदी पर व्रत का समापन किया।यह व्रत भाद्रपद मास ।