केरसई में पिछले 25 अगस्त को दिनदहाड़े घर में चोरी के मामले में पुलिस ने रविवार को 2:00 बजे उद्वेदन कर दिया है ।एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिस घर में चोरी हुई थी उसके नाबालिक बेटे ने ही ऑनलाइन गेम के चक्कर में चोरी किया था और चोरी का पैसा बरसलोया निवासी मनीष कुमार साहू को दिया था जिसमें उसकी भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।