जिला कुरुक्षेत्र में लगातार कई दिन बारिश हुई। जिसकी वजह से जहां शाहबाद और पिहोवा के कई गांव में जल भराव हुआ। तो वहीं जो मकान कच्चे थे उनको भी काफी नुकसान पहुंचा है। गांव ककराला में बारिश की वजह से एक घर की छत गिर गई। और दीवारों में भी दरार आ गई है।जिसकी वजह से पूरा मकान झज्जर हालत में हो गया है। मकान मालिक मजदूरी का काम करता है।