वृंदावन पुलिस ने दो अभीयुतो को गिरफ्तार किया जिन्होंने अपना नाम राजेश पुत्र माधव निवासी लोई बाजार राधा दामोदर सिंगारवट एवं दूसरे ने कमल ऊफ कन्नू पुत्र जुगल किशोर निवासी किशोरपुरा वृंदावन बताया दोनों अभियुक्तों को आर्म्स एक्ट में वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है