जौरा शहर के पगारा डैम का जल स्तर बढ़ते ही एसडीएम और तहसीलदार में पगारा डैम पर किया निरीक्षण। जानकारी के अनुसार बता दें कि इन दोनों लगातार हो रही बारिश की वजह से पगारा डैम का जलस्तर बढ़ रहा है जिससे ऑटोमेटिक गेट कभी भी खुल सकते हैं इसीलिए एसडीएम और तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर पगारा डैम का किया निरीक्षण।