पुलिस ने वाहन चोर को पकड़ा है। पुलिस ने मोहन उर्फ हल्ले पिता दामोदर आदिवासी निवासी ग्राम खमरिया चौकी टडा थाना केसली को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर 2 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार फरियादी गौरव पचौरी निवासी ग्राम सोनपुर की मोटरसाइकिल 25 सितंबर को घर के बाहर से चोरी हो गई थी। मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही थी।