पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की सुदूरवर्ती सिंदुरीबेड़ा पंचायत के बोंगाबुरु टोला में शुक्रवार शाम चार हॉकी प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 10 टीम ने शिरकत किया। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला बेड़ा उरुडिंग और एस एस नायल इकिर के बीच खेला गया।