मिली जानकारी के अनुसार ग्राम श्यामतराई निवासी विकास साहू अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से गणेश लेने आज धमतरी आ रहा था। वही सोरिद पुल क्रॉस करने के बाद सामने की ओर से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि सामने मोटरसाइकिल में प्रदीप यादव बांसपारा और चुनेश साहू सवार थे।