गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के खुटहेरिया पंचायत के उप मुखिया आतिश कुमार सिंह ने कांडी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग डीसी के समक्ष की। उन्होंने कहा कि प्रखंड के लैंप्स व पैक्स सिर्फ नाम के रह गए हैं। इस वजह से किसानों को खाद के लिए दुकानों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। जबकि दुकान महंगे दामों पर खाद बेच रहे हैं।