रविवार की दोपहर करीब 12 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली के कैराना रोड स्थित एक तांबा फैक्ट्री में कथित तौर पर सहारनपुर मंडल से आई जीएसटी टीम ने छापेमारी की। हालांकि टीम में शामिल लोगों ने इसे रूटीन वैरीफिकेशन बताते हुए मीडिया को अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि इससे पहले भी कथित जीएसटी की टीम एक गैस एजेंसी पर पहुंची थी।