घटवाल घटवार नवयुव समिति की ओर से 31 अगस्त को तिलावनी फुटबॉल मैदान में सामूहिक सांस्कृतिक करम पर्व का आयोजन किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने शनिवार शाम 5 बजे दी जानकारी |कहा समिति की ओर से बैठक कर सभी सदस्यों को कार्यभार एवं जिम्मेदारियाँ सौंपी गई, पंडाल निर्माण सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग सहित अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई|