मसीतांवाली हैड पर तैनात एम्बुलैंस 108 पर कार्यरत टिब्बी निवासी एक अस्थायी नर्सिंगकर्मी की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। अस्थायी नर्सिंगकर्मी एम्बूलैंस 108से गुरूवार सुबह एक मरीज को बीकानेर छोडक़र वापस लौट रहा था तभी रास्ते में हुए यह हादसा हुआ। शुक्रवार शाम को कस्बे में गमगीन माहौल में एम्बुलैंसकर्मी का अंतिम संस्कार किया गया।