पातेपुर के बरडीहा तुर्की गांव के एक अधेड़ की JCB से खोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। बुधवार की सुबह सात बजे के करीब लोगों को घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर लोगों की भिड़ जुट गई। मृतक उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय राजकिशोर राय है। भैंस चराने के दौरान पैर फिसलने से पानी में डूब गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।