पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भानपुर में वन विभाग और स्थानीय किसानों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। गांव वालों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी उन्हें उनकी पैतृक जमीन और पट्टे वाली भूमि से बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीणों का दावा है कि वन विभाग जबरन उनकी पुश्तैनी जमीन पर खेती करने से रोक रहा है।