खेड़ापा थाना क्षेत्र में ठगी का एक और मामला सामने आया है।भोपालगढ़ निवासी कुख्यात ठग प्रिंस सैनी उर्फ बंसीलाल के खिलाफ 50 करोड़ की ठगी प्रकरण से जुड़ा एक नया मामला दर्ज हुआ है।थानाधिकारी सीआई लाखाराम जाखड़ ने बताया कि बिराई निवासी संतोष भार्गव,श्यामलाल माली,महेंद्र माली व भावेश जोशी ने खेड़ापा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।आरोपी पहले से हि SOG कि गिरफ्त मे है