गुना एसपी अंकित सोनी ने आदेश जारी कर 2 ASI को सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेजा है। 29 अगस्त को एसपी ने बताया, जामनेर पदस्थ ASI अजमेर सिंह रावत ने 8 फरवरी की रात आरक्षक सोवरन सिंह पर शराब फेंकी और धमकाया। 26 अगस्त को उमरी चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने अनैतिक लाभ लेकर दो जुआरियों को छोड़ा। जांच में दोनों दोषी पाए जाने पर दोनों को निलंबित कर पुलिस लाइन भेजा है।