NH-707 पर कच्ची ढांक बनी लोगों के लिए जानलेवा, सोमवार को 2 बजे कुछ ऐसा नजारा कैमरे में कैद हुआ है जिसमे मरीजों को स्ट्रेचर की जगह कंधों पर ढोने को मजबूर परिजन,सड़क की खस्ता हालत से जनता बेहाल, मगर नेताओं को कोई परवाह नहीं,जनता सवाल पूछ रही है,कब सुधरेगी ये स्थिति.