कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पिपरिया सहित जिले के सभी आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने के लिए ठोस पहल की गई है। वर्तमान में जिले में 11 स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें सेटअप अनुसार पर्याप्त शिक्षक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।