पूरे कोदई चिटहुला निवासी पुत्तल , शिवानन्द , व चन्द्रकेश ने एक अभियुक्त मातादीन पुत्र स्व0 राममनोहर नि0 ग्राम भीमगढ़ मजरे कपासी जामो उम्र 38 वर्ष को तहरीर के साथ थाना जामो पर सुपुर्द करते हुए बताया कि रात में वह सब अपने खेत की रखवाली कर रहे थे कि तभी उपरोक्त अभियुक्त पंचायत भवन चोरी करने की नियत से घुस रहा था, जिसे उन लोगों ने पकड़ लिया