थाना गोहलपुर में घायल को उपचार हेतु मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को राजू अंसारी उम्र 20 वर्ष निवासी उमरफारूख मस्जिद के पास गोहलपुर ने बताया कि वह मजदूरी करता है अपने घर से मुन्ना होटल खाना खाने जा रहा था कि कपड़ा मार्केट की दुकान के पीछे मैदान में नौशाद उसे पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने सेे मना किया