ईचागढ़ प्रखंड के दियाडीह टोला मधुटांड़ में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया।जिसमें नगेन महतो के घर में आलू,धान को निवाला बनाया है,संजय महतो एवं बालक महतो का घर का दरवाजा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय भवन का दरवाजा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।ग्रामीणों ने रविवार दोपहर 2 बजे बताया कि जंगली हाथी की संख्या दो है।