बाइक चोरों की बर्बरता पूर्ण पिटाई करने के मामले में पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने सगरौवा मुखिया के पति मुन्ना साह और उनके देवर रिंकु साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि परसा निवासी रउफ देवान की पत्नी भोज खातून की आवेदन पर परसा निवासी मुन्ना साह, टिंकू साह सहित अन्य लोगों को नामजद किया गया है।