नर्मदापुरम के गोलघाटी स्थित श्री काले महादेव मंदिर में भगवान शिव का रविवार को रात करीब 8:00 बजे संध्या आरती के वक्त कल महादेव समिति द्वारा कल्याण स्वरूप में श्रृंगार किया गया देवसर श्री काले महादेव समिति द्वारा प्रतिदिन भगवान शिव का संध्या आरती में श्रृंगार किया जाता है जिसके चलते आज कल्याण स्वरूप श्रृंगार का भगवान शिव का श्रृंगार किया गया।