सुलतानपुर। लम्भुआ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बाबूगंज बाजार में बुधवार को गणेश उत्सव का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। गणपति बप्पा की प्रतिमा की स्थापना के बाद विधिविधान से पूजा-पाठ एवं आरती सम्पन्न हुई। आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और गणेश भक्ति में सराबोर नजर आए।पूरे बाजार का माहौल भक्ति गीतों और गणेश वंदना से गूंज उठा।