NKJ थाना क्षेत्र में बीती देर रात रेल्वे क्षेत्र के रेल्वे अस्पताल के पास बदमाशों ने रेल कर्मचारी वीरन दास रैदास के सरकारी आवास को निशाना बनाया।बदमाशों ने घर का ताला तोड़ कर चोरी के बाद उसको आग के हवाले कर दिया।जिससे घर गृहस्थी का दूसरा सामान भी जल कर खाक हो गया।घटना से आक्रोशित रेलकर्मियों ने मंगलवार सुबह 9 बजे एरिया मैनेजर के घर का घेराव कर नारेबाजी की है।