सारे तीर्थों का भांजा कहे जाने वाले तीर्थराज मचकुंड पर कालयवन राक्षस का वध करने के बाद भगवान श्री कृष्ण को रणछोड का नाम मिला था। जिसके बाद से ही रणछोड़ नगरी में प्रतिवर्ष ऋषि पंचमी और देव छठ के मौके पर लक्खी मेले का आयोजन किया जाता है। गुरुवार को ऋषि पंचमी से शुरू हुए लक्खी मेले के आज शुक्रवार को दूसरे दिन देव छठ का मेला लगा। जिसमें अल सुबह से ही बड़ी संख्य