58904.78 लाख की लागत से पारू के फतेहाबाद से सरैया के चंचलिया तक गंडक नदी पर 3 लेन के पुल के निर्माण किया जाएगा. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीन लेने का हाई लेवल ब्रिज होगा इसकी लंबाई 1730 मीटर और चौड़ाई 15.56 मीटर होगी इस ब्रिज में खासतौर पर सुपर स्ट्रक्चर में पीएससी बॉक्स सेल सेगमेंटल कंस्ट्रक्शन का प्रावधान किया गया है