हजारीबाग़ : खंडेलवाल ताम्बी परिवार ने पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश करते हुए अपार्टमेंट परिसर में ही गणपति विसर्जन किया। विशेष ड्रम में विसर्जन कर पानी को कुछ दिनों बाद पौधों में डालने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर परिवार और अपार्टमेंट वासियों ने भजन-कीर्तन और परिक्रमा कर बप्पा को श्रद्धापूर्वक विदाई दी। परिवार की इस पहल की सराहना हो रही है।