रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान व एक चौकीदार सुरेश सहनी को एसपी ने निलंबित कर दिया है।एसपी ने कहा जनता दरबार में वादी के द्वारा SHO पर जबरन जमीन पर काम रोकने और नहीं रोकने पर मजदूरों को थाना पर बंधक बना कर रखने और काम शुरू करने के लिए चौकीदार सुरेश सहनी के माध्यम से लाखों के पैसे की डिमांड करने का आरोप लगाया गया था।जिसमें जांच CI मुफ्फसिल से कराई गई।