नबीनगर प्रखंड के ठेंगो पंचायत अंतर्गत ग्राम कोईरीडीह निवासी अनूप ठाकुर पूर्व जिलाध्यक्ष, लोजपा के माता के अकास्मिक निधन की दु:खद खबर सुनकर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह उनके पैतृक गांव पहुंचकर परिजनों से मिलकर अंतिम संस्कार यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदना मृतक के आश्रितों के साथ है। दु:ख के इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को इस असह