माधवगढ़ मे मोहल्ले के दबंग मग्घे प्रजापति, टिप्पू प्रजापति मोनू प्रजापति ने पहले तो शराब पिया फिर गाली गलौज देते हुए मोहल्ले की महेशिया बेलदार के घर में घुसकर मारपीट कर दी । घटना के पीछे कोई कारण पता नहीं लग सका है । शनिवार की सुबह 1130 बजे पीड़ित महिला महेशिया बेलदार दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने सतना के कोलगवां थाना पहुंची है ।