रायडीह थाना क्षेत्र के लसडा गांव में बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार लसडा निवासी संतोष उरांव और पालकोट निवासी राहुल तुरी घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह लाया गया। जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार की सुबह 9 बजे दोनों साइकिल से गांव के पास घूम रहे थे। तभी पीछे एक बोलेरो टक्कर मारते हुए घटना स्थल से फरार हो गया।