हनुमना थाना क्षेत्र के गांधीनगर गांव में घायल हुए बाइक सवार की उपचार दौरान अस्पताल में मौत हो गई।पुलिस पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और घटना की जांच शुरू कर दिया है।बताया जाता है कि इंद्रलाल कोल पुत्र नथई कोल निवासी वन्ना जवाहर थाना हनुमना जो कल 20 अगस्त की सायंकाल गांधीनगर गांव में खड़ी ऑटो से बाइक टकराने पर घायल हो गया था।