मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अगले 24 घंटे के लिए उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर ने बताया कि देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में तेज बारिश की संभावना है। भारी बारिश से नदी-नालों के जलस्तर बढ़ने, भूस्खलन और मार्ग बाधित होने का खतरा भी बना हुआ है.